अर्जेंटीना मैसी के ही सहारे

फुटबाल विश्वकप के अभ्यास मैच में वन मैन आर्मी जैसा हाल

ब्यूनस आयर्स — अपने भरोसेमंद खिलाड़ी लियोनल मैसी की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना ने फुटबाल विश्वकप से पूर्व अपने अभ्यास मैच में यहां हैती के खिलाफ 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर ली है। बार्सिलोना फारवर्ड ने अपने इस प्रदर्शन से फिर साबित किया कि उनकी टीम अर्जेंटीना उन पर किस कदर आश्रित है। मैसी ने मैच के 17वें मिनट में ही पेनल्टी स्पॉट से पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अर्जेंटीना खिलाड़ी ने दूसरे हाफ में 12 मिनट बाद ही दूसरा गोल करते हुए बढ़त को दोगुना कर दिया। दबाव में आ चुकी हैती के खिलाफ फिर 65वें मिनट में मैसी ने तीसरा गोल करते हुये मैच में अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली। विपक्षी इससे संभल पाती की सर्जियो एगुएरो ने दो मिनट बाद ही अर्जेंटीना का स्कोर 4-0 पहुंचा दिया।

पहला मुकाबला

फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्घाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून, 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8ः30 बजे से खेला जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत मॉस्को में होगी। रूस के 11 शहरों (12 मैदान)  मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा में मैच खेले जाएंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!