आज होगी बारिश

शिमला — प्रदेश में शुक्रवार से फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को समूचे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर जिला के एक-दो क्षेत्रों में 14 मई को फिर प्रचंड आंधी व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। विभाग की मानें तो पहाड़ों पर 17 मई तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में 16 मई से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। शुक्रवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री का उछाल आया है। प्रदेश के ऊना का तापमान फिर से 40 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसमें पहले के मुकाबले दो डिग्री का उछाल आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!