इसी माह घोषित होगा एलटी का परिणाम

हमीरपुर— एक साल से भाषा अध्यापक बनने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जानकारी मिली है कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग लैंग्वेज टीचर के रिजल्ट को कंपायल करने में लगा हुआ है और मई के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस रिजल्ट के निकलने से प्रदेश के स्कूलों में चल रही भाषा अध्यापकों की कमी भी दूर होगी। जानकारी के मुताबिक मई, 2017 में एचपीएसएसएससी (हिमाचल प्रदेश स्टेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) की ओर से भाषा अध्यापकों के 123 पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। 400 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की थी। इसके बाद काफी समय तक अभ्यर्थी पर्सनल इंटरव्यू का इंतजार करते रहे, क्योंकि मोदी सरकार ने ऐसे पदों के लिए इंटरव्यू खत्म कर दिए थे, इसलिए प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों से पूर्व सितंबर में लिखित  परीक्षा  पास कर चुके इन 400 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई थी। एचपीएसएसएससी के सेके्रटरी जितेंद्र कंवर ने बताया कि लैंग्वेज टीचर का रिजल्ट कंपायल किया जा रहा है। कोशिश है कि मई के आखिर तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!