इस्तीफा नौकरी से दिया जाता है मिशन से नहीं

पुड्डुचेरी — पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को कहा है कि ‘इस्तीफा नौकरी से दिया जाता है, मिशन से नहीं।’ इससे पहले श्री नारायणसामी ने श्रीमती बेदी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग का थी। सुश्री बेदी ने कहा कि वह यहां समृद्ध, स्वच्छ, जल समृद्ध, आर्थिक रूप से सशक्त और कौशल युक्त पुड्डुचेरी के मिशन पर हैं। सुश्री बेदी ने कहा कि अगर वह मिशन पर नहीं होतीं तो राजनिवास की अपनी टीम और अधिकारियों के साथ प्रत्येक सप्ताह ग्रामीण इलाकों का दौरा नहीं करतीं…

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!