एचपीयू करियर गाइडेंस काउंसलिंग का सर्वे फेल

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की किस करियर में रुचि है, इसकी जानकारी के लिए एचपीयू द्वारा करवाया जा रहा सर्वे फेल हो गया है। प्रशासन ने सर्वे तो शुरू किया था, लेकिन इसके लिए विभागों में छात्रों को दिए गए फार्म भरने की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है। विभागों में भेजे गए सर्वे फार्म भरवाने में ही विभागों ने रुचि नहीं दिखाई है। हालात यह है कि प्रशासन को यह फार्म विभागों को छात्रों से भरवाने के लिए दिए हुए  तीन माह से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक किसी भी विभाग से एक भी सर्वे फार्म छात्रों से भरवा कर सेंटर को वापस नहीं किया गया है। किसी एक भी विभाग ने इस सर्वे में रुचि नहीं दिखाई है। पहले विभागों ने छात्रों से यह फार्म नहीं भरवाएं और अब नए सत्र की प्रवेश परीक्षाओं के चलते बीच में और छह जून से शुरू हो रही पीजी की परीक्षाओं के चलते यह सर्वे अब पूरा नहीं हो पाएगा। यह दूसरी मर्तबा है कि विवि का यह सर्वे फेल हो रहा है। इससे पहले भी वर्ष 2016-17 में ये सर्वे करवाया गया था, उसके परिणाम भी विवि के सामने आए थे, लेकिन विवि ने उसके लिए कोई योजना तैयार नहीं की थी। इस सत्र तो सर्वे शुरू होने से पहले ही फेल हो गया है। अब प्रशासन को इस सर्वे को दोबारा से ही करवाना पडे़गा और इसके लिए अब नए सत्र यानी की जुलाई माह में शुरू होने वाली सत्र 2018-19 के पहले सेमेस्टरों के छात्रों से यह सर्वे फार्म भरवाने होंगे। विश्वविद्यालय के करियर गाइडेंस और काउंसिलिंग सैल ने इस सर्वे की प्रक्रिया एचपीयू में शुरू की थी। इस सर्वे से करियर से जुड़ी जानकारी के साथ ही छात्र किस तरह की सुविधाएं विवि प्रशासन से इस दिशा में चाहते हैं, इसे लेकर भी तथ्य विवि प्रशासन ने जुटाने थे। सर्वे के माध्यम से करियर गाइडेंस एंड काउंसिलिंग सैल छात्रों की राय के आधार पर उनके लिए उनकी रुचि के तहत विशेष कोर्सेज विभागों में शुरू करने के लिए एक योजना तैयार करनी थी, लेकिन सर्वे पूरा न हो पाने के कारण यह कार्र्य अब पूरा नहीं हो पाएगा। सर्वे के लिए जो परफार्मा तैयार कर विभागों में दिया गया था, उसमें छात्रों की किस तरह के रोजगार और किस क्षेत्र में रोजगार पाने की इच्छा है, इसे शामिल किया गया था। सर्वे परफार्मा में छात्र किस तरह की कोचिंग और सुविधाएं अपने पसंदीदा रोजगार को पाने के लिए विश्वविद्यालय में चाहते हैं, इस पर भी राय सर्वे के आधार पर ली जानी थी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!