एबी को खुशनुमा यादों के लिए शुक्रिया…

नई दिल्ली — दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अचानक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर, मार्क बाउचर, माइकल वॉन जैसे दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर सचिन, बाउचर, एलेक्स ब्लैकवेल व आरपी सिंह जैसे खिलाडि़यों ने इस निर्णय पर हैरानी जताई, लेकिन साथ ही डीविलियर्स को क्रिकेट जगत को सुनहरी यादें देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया…

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!