करियर रिसोर्स

डबिंग के क्षेत्र में किस तरह का भविष्य बनाया जा सकता है?

— बिमल कुमार, नाहन

एनिमेशन फिल्मों, अंग्रेजी फिल्मों और कार्टून आदि फिल्मों में वॉयस ओवर या डबिंग की जरूरत पड़ती है। डबिंग से मतलब है कार्टून चरित्रों को आवाज देना। इसी तरह अंग्रेजी या अन्य भाषाओं की फिल्मों का हिंदी रूपांतरण करते समय भी ऐसे ही डबिंग आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। आवाज में स्पष्टता के अलावा शुद्ध उच्चारण करने की क्षमता और जरूरत व पात्रों के अनुसार आवाज में उतार-चढ़ाव ला पाने की करामात ही आपको एक बेहतरीन डबिंग या वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनाकर इस कार्यक्षेत्र में स्थापित करवा सकती है। इस क्षेत्र में करियर का अच्छा स्कोप है। पैसे के साथ-साथ शोहरत भी अच्छी खासी मिलती है। आप इसे रोजगार के अच्छे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!