कविंद्र बने नए डिप्टी सीएम

महबूबा मंत्रिमंडल में फेरबदल; आठ विधायक बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

जम्मू— जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षत फेरबदल आखिरकर सोमवार को हो गया। सहयोगी बीजेपी के मंत्रियों के पिछले सप्ताह इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल आवश्यक हो गया था। सोमवार के फेरबदल में कुल आठ विधायक मंत्री बने। इनमें से छह बीजेपी और दो पीडीपी के मंत्री हैं। राज्यपाल एनएन वोहरा ने सबसे पहले कविंद्र गुप्ता को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। बता दें कि निर्मल सिंह के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कविंद्र गुप्ता राज्य के नए उपमुख्यमंत्री बने हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व बीजेपी चीफ सत पॉल शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, राजीव जसरोटिया, देवेंद्र कुमार मन्याल व शक्तिराज परिहार ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। पीडीपी की तरफ से मोहम्मद खलील और मोहम्मद अशरफ मीर मंत्री बने। अभी तक राज्य विधानसभा में स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल रहे कविंद्र गुप्ता ने कहा था कि पार्टी ने तीन साल बाद मुझे बदलाव लाने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है। मैं लोगों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की उम्मीदों पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा। गौरतलब है कि बीजेपी ने 17 अप्रैल को महबूबा मुफ्ती सरकार में अपने सभी नौ मंत्रियों को अपना-अपना इस्तीफा देने को कहा था, ताकि इस दो साल पुराने मंत्रिपरिषद में नए चेहरे लाए जा सकें। हालांकि पार्टी ने उनके इस्तीफे राज्यपाल के पास नहीं भेजे थे। बीजेपी तब से दबाव में हैं, जब से उसके दो मंत्रियों-लाल सिंह और चंद्रप्रकाश गंगा ने कठुआ में आठ साल की लड़की से बलात्कार व उसकी हत्या के आरोपियों के समर्थन में रैली में हिस्सा लिया था। दोनों मंत्रियों ने बाद में इस्तीफा दे दिया था। भाजपा की ओर से किसी महिला को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई। इस प्रकार जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 25 हो गई। इस अवसर पर राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

निर्मल सिंह होंगे विधानसभा अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती कैबिनेट में अहम फेरबदल हुआ है। बीजेपी नेता और पार्टी के महासचिव राम माधव ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले निर्मल सिंह जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। निर्मल सिंह की जगह पर कविंदर गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कैबिनेट फेरबदल पर कहा कि एक नई टीम आ गई है। पुरानी टीम ने भी अच्छा काम किया था। नई टीम में युवा और शिक्षित लोग हैं और मुझे उम्मीद है कि वे बेहतर काम करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!