कसौली गोलीकांड पर कितनों पर कार्रवाई

गृह विभाग ने डीजीपी से पूछा; विस्तार से रिपोर्ट उपलब्ध करवाएं, अब तक पांच निलंबित

शिमला— कसौली गोलीकांड पर पुलिस की अपने स्तर पर विभागीय कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार ने डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से पूछा है कि इस प्रकरण में कितने अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है? गृह विभाग ने डीजीपी से पूछा है कि पुलिस विभाग ने किन-किन कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई है। इसकी विस्तार से सूची मांगी गई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पांच अधिकारियों सहित नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस विभाग अपने स्तर पर भी कसौली गोलीकांड पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। इसी के चलते शनिवार को होम से जारी पत्र में पुलिस विभाग को इस बारे स्थिति स्पष्ट करने को लिखा गया है। बताते चलें कि कसौली गोलीकांड मामले में प्रदेश सरकार ने तत्कालीन एसपी मोहित चावला सहित पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। अन्य नौ पुलिस कर्मियों के भयंकर कोताही पाए जाने पर चार्जशीट किया गया है। हिमाचल सरकार के आदेश पर आईपीएस अधिकारी मोहित चावला, डीएसपी रमेश शर्मा, नायब तहसीलदार जगपाल सिंह चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर मदन लाल तथा सब-इंस्पेक्टर दलीप सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मौके पर तैनात सभी नौ पुलिस कर्मियों की जांच रिपोर्ट में भारी चूक बताई गई है। इस आधार पर हैडकांस्टेबल नागेंद्र और हेमराज को चार्जशीट किया गया है। गोलीकांड के दौरान मौके पर मौजूद कांस्टेबल संजीव कुमार, सुनील कुमार, ईश्वर चंद तथा नरेंद्र कुमार को भी चार्जशीट कर दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात लेडी कांस्टेबल चंपा, उषा तथा शारदा के विरुद्ध भी चार्जशीट दाखिल की गई है। हिमाचल सरकार ने यह कार्रवाई डिवीजनल कमिश्नर शिमला की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। उस दौरान आईपीएस मोहित चावला सोलन जिला में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे। इसके अलावा रमेश शर्मा डीएसपी परवाणू में कार्यरत थे। जगपाल सिंह नायब तहसीलदार कसौली में अपनी सेवाएं दे रहे थे। पुलिस इंस्पेक्टर मदन सिंह, एसएचओ धर्मपुर तथा सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह एसएचओ कसौली में तैनात थे। उक्त पांचों अधिकारियों को मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट में दोषी पाया गया है। आरोप है कि उक्त सभी अधिकारी मौके की स्थितियों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने में नाकाम रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!