कांग्रेस को देना होगा पूरा हिसाब

 शिमला  —पूर्व सरकार के कार्यकाल में नौ रैलियों में ली गई एचआरटीसी की सेवाओं का पाई-पाई का हिसाब कांग्रेस को चुकाना ही पड़ेगा। निगम प्रबंधन को इसकी वसूली ब्याज सहित समय पर करनी चाहिए। यह मांग हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने उठाई है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय कांग्रेस की रैलियों में एचआरटीसी बसों के किराए की वसूली पूर्व परिवहन मंत्री, पूर्व प्रबंध निदेशक और पूर्व महाप्रबंधक के बचत खातों से होनी चाहिए। संघ की मांग है कि बकाया किराया राशि की वसूली शीघ्र होनी चाहिए। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्ष में यह पहला मौका है जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस को रैली के लिए एचआरटीसी की बसें मांगने की हिम्मत नहीं हुई, जबकि कांग्रेस नेताओं ने पांच वर्षों में हुई नौ रैलियों के किराए के करोड़ों रुपए एचआरटीसी को अभी तक नहीं दिए हैं। कांग्रेस की दिल्ली रैली में कार्यकर्ताओं के भारी संख्या में हिस्सा लेने का दावा करने वाले नेताओं को पांच वर्ष तक फ्री ढोने वाली एचआरटीसी की याद क्यों नहीं आई, यह हैरानी की बात है, लेकिन एचआरटीसी से बसें न लेने से कांग्रेस इस किराया वसूली मामले से दूर नहीं भाग सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को एचआरटीसी पूर्व प्रबंध निदेशक और पूर्व महाप्रबंधक समेत पूर्व परिवहन मंत्री के बचत खातों से यह वसूली तुरंत करनी चाहिए, जिन्होंने बिना किराया लिए ही अवैध तरीके से पद के प्रभाव में एचआरटीसी की सैकड़ों बसें कांग्रेस की रैलियों में झोंक डालीं। अब परिवहन मजदूर संघ ने भी इस वसूली के लिए पूरी योजना बना ली है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!