किम के साथ मुलाकात को लेकर उम्मीद कायम

वाशिंगटन — अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर उम्मीदें अभी भी कायम हैं, जिसको लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। श्री ट्रंप ने अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में कहा कि उत्तर कोरिया के साथ प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर हमारी उत्तर कोरिया के साथ सकारात्मक बातचीत हो रही है। यदि यह शिखर सम्मेलन आयोजित होगा तो इसके 12 जून को सिंगापुर में होने की संभावना है। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को श्री ट्रंप ने किम के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!