कैरियर रिसोर्स

असिस्टेंट डायरेक्टर

संघ लोक सेवा आयोग

पदों का विवरण – असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार। कुल पद- 18.

शैक्षणिक योग्यता – पदानुसार।

आयु  सीमा – पदों के अनुसार अलग-अलग।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 मई, 2018. आवेदन शुल्क –  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन और महिला वर्ग के लिए निशुल्क व सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 25 रुपए।

ऐसे करें आवेदन –  उम्मीदवार  संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

चयन प्रक्रिया-  व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर।

वेबसाइट – www.upsconline.nic.in

शार्ट सर्विस कमीशन

भारतीय सेना

पदों का विवरण – शार्ट सर्विस कमीशन। कुल पद – 34.

शैक्षणिक योग्यता – मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीडीएस/एमडीएस की डिग्री अथवा निर्धारित अन्य योग्यताएं(बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं)

आयु  सीमा – अधिकतम 45 वर्ष।

आवेदन की अंतिम तिथि – 31 मई, 2018.

आवेदन प्रक्रिया –  उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरने के बाद आवेदन पत्र को समस्त वांछित दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर दिए पते पर भेज दें। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वेबसाइट – www.indianarmy.nic.in

आफिस असिस्टेंट

आईटीआई लिमिटेड इंडिया

पद – आफिस असिस्टेंट

शैक्षणिक योग्यता – 52 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम/बीबीए/ बीए/बीएससी डिग्री।

आयु  सीमा – इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

ऐसे करें आवेदन – उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें तथा संबंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों को संलग्न कर निर्धारित पते पर भेजें।

अंतिम तिथि – 31 मई, 2018.

चयन का आधार-  लिखित परीक्षा और साक्षात्कार।

आवेदन भेजने का पता –  चीफ मैनेजर (एचआर और पीआर) आईटीआई लिमिटेड बिजनेस को-आर्डिनेट आफिस कोर-6, प्रथम तल, स्कोप कांप्लेक्स, 7-लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003

वेबसाइट देखें – www.itiltd-india.com

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!