घरेड़-गरोला में किसान शिविर

नौणी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने सब्जी उत्पादन पर बांटी जानकारी

भरमौर – डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सोलन के सौजन्य से ग्राम पंचायत घरेड़ और गरोला में  एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयेजन किया गया। इस दौरान डेढ़ सौ के करीब किसानों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। शिविर में नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों और बागबानों को सब्जी उत्पादन की जानकारी प्रदान की। घरेड़ पंचायत के पंसेई और गरोला गांव में ये दो शिविर आयोजित किए गए थे। नौणी विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एचएस कंवर, डा. रमेश भारद्वाज, डा. कुलदीप ठाकुर तथा कृषि विज्ञान केंद्र चंबा के वैज्ञानिक डा. केहर सिंह ठाकुर ने किसानों-बागबानों को विभिन्न पहलुओं पर विस्तापूर्वक जानकारी प्रदान की, जिसमें विभागाध्यक्ष डा. एचएस राठौर ने किसानों और बागबानों को विभाग के तहत चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। डा. रमेश भारद्वाज ने सब्जी उत्पादन की तकनीकों पर भी अलख जगाया। उन्होंने बताया कि किस-किस सीजन में किन-किन सब्जियों का उत्पादन किया जा सकता है। डा. कुलदीप ठाकुर ने किसानों-बागबानों को जैविक खेती का महत्व बताया। इस मौके पर डा. केहर सिंह ठाकुर ने आह्वान किया कि सब्जी उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।  तीन मई और चार मई को आयोजित किए गए इन शिविरों पंचायत समिति भरमौर की अध्यक्ष नीलम ठाकुर, पूर्व प्रधान सुभाष कुमार, गरोला के उपप्रधान राजेश कुमार, ग्राम पंचायत घरेड़ के प्रधान समेत समस्त पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर के दौरान गरोला के पूर्व प्रधान सुभाष कुमार ने शिविरों के आयोजन के लिए वैज्ञानिकों का आभार प्रकट किया। साथ ही आग्रह किया कि समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करें, ताकि किसानों-बागबानों को खेती की नवीनतम तकनीकों पर जानकारी मिल सके।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!