चार दिन से प्यासा सालगा

 भनौता —भनौता पंचायत के सालगा मुहाल में चिलचिलाती गर्मी के बीच गत चार दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों में हाहाकार मचकर रह गया है। हालात यह है कि नलकों में पानी की आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों को करीब आधा किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी और मवेशियों की प्यास बुझाने के अलावा घरेलू कामकाज निपटाने पड रहे हैं। ग्रामीणों के पेयजल आपूर्ति ठप्प होने की शिकायत आईपीएच विभाग के पास दर्ज करवाने के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीण पवन कुमार, सुरजीत, राजकुमार, नरेंद्र, संजीव कुमार, सुरजीत व उत्तम जर्याल आदि ने बताया कि सालगा मुहाल में पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से काफी दिक्कतें उठानी पड रही है। उन्होंने बताया कि हालात यह है कि घरों के अलावा पीएचसी चनेड समेत आस- पास के निजी शैक्षणिक संस्थानों में भी पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि इलाके में शैक्षणिक संस्थान व बीएड कालेज होने के चलते यहां रहने वाले छात्रों को भी मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि नलकों में पानी न आने से प्राकृतिक चश्मे भी लोग लाइनों में खडे होकर पानी भर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईपीएच विभाग को इस समस्या के बारे में दो- तीन बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने आईपीएच विभाग से जल्द पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाकर लोगों को राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!