जम्मू से होगा अगला सीएम

जम्मू— जम्मू-कश्मीर की भाजपा  इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 44 से ज्यादा सीटें जीतेगी और अगला मुख्यमंत्री जम्मू से होगा। केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर जम्मू की भाजपा इकाई के आयोजित कार्यक्रम में श्री रैना ने कहा, भाजपा 2020 के विधानसभा चुनाव में 44 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और अगला मुख्यमंत्री जम्मू से होगा। इस अवसर पर श्री रैना ने  कहा, पंडित प्रेम नाथ डोगरा भवन एक पवित्र स्थल है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!