जांच रिपोर्ट पर एक्शन लें कांगड़ा के डीसी

पौंग विस्थापितों के नाम पर जमीन फर्जीबाड़ा

धर्मशाला— पौंग बांध विस्थापितों के नाम पर बाहरी राज्य के करीब एक दर्जन लोगों को राजस्थान में फर्जीबाड़े से भूमि अलॉट किए जाने की मांग पर होई कोर्ट ने उपायुक्त कांगड़ा को जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूर्व में हुई जांच पर भी एक्शन मांगा है। पूर्व में हुई जांच सहित सभी पहलुओं को देखकर यदि राजस्व मामले से हुई छेड़छाड़ सामने लाई जाए, तो बड़ा भू घोटाला सामने आ सकता है। कई साल से चल रहे मामले की वर्ष 2006 से जांच होने के बावजूद कोई भी एक्शन न होने से अब लोग प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाने लगे हैं। पौंग बांध विस्थापित अश्वनी कुमार शर्मा के पत्र पर होई कोर्ट ने उपायुक्त कांगड़ा को संबंधित मामले पर कार्रवाई करने को कहा है। यह घोटाला सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है। इस दौरान रिकार्ड से टेंपरिंग हुई है। अब हाई कोर्ट के आदेशों के बाद उम्मीद बंधी है कि प्रशासन तुरंत हरकत में आकर काम करेगा और भू माफिया पर कार्रवाई होगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!