जितेंद्र स्मार्ट सिटी के चीफ फाइनांस आफिसर

बैजनाथ— जितेंद्र मोहन अवस्थी स्मार्ट सिटी धर्मशाला के पहले चीफ फाइनांस आफिसर होंगे। इस बारे प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। पंचरुखी के साथ लगते गांव सलियाणा के रहने वाले जितेंद्र मोहन अवस्थी इससे पूर्व फाइनांशियल एडवाइजर-कम-चीफ अकाउंट आफिसर हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट डिवेलपमेंट कारपोरेशन शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब प्रदेश सरकार ने उन्हें स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पहले चीफ फाइनांस आफिसर के रूप में तैनाती दी है। इससे पूर्व जितेंद्र मोहन अवस्थी पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में भी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं। जितेंद्र अवस्थी का प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षमय रहा। उन्होंने बतौर लिपिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं आरंभ कीं, मगर कुछ बनने की चाहत, मेहनत व लग्न के चलते नौकरी के साथ-साथ आगे की पढ़ाई जारी रखी। इसी के चलते आज उन्होंने वह मुकाम हासिल किया है, जिस बारे में उन्होंने सोचा था। श्री अवस्थी का कहना है कि जो जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है, उस पर कड़ी मेहनत व लग्न से काम करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!