टीजीटी बनने के लिए दिया टेस्ट

हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को टीजीटी आर्ट्स व शास्त्री पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह के सत्र में टीजीटी आर्ट्स व शाम के सत्र में शास्त्री की परीक्षा हुई। सुबह के सत्र में दस से बारह बजे तक टीजीटी आर्ट्स के 330 पदों के लिए परीक्षा ली। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए। टीजीटी आर्ट्स के पदों के लिए प्रदेश भर के 22 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सुबह के सत्र में यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। वहीं शाम के सत्र में दो से चार बजे तक शास्त्री के 200 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। शास्त्री परीक्षा के लिए 12 जिलों में 20 केंद्र बनाए गए। शास्त्री परीक्षा के लिए पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस संबंध में कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर का कहना है प्रदेश भर में कितने युवाओं ने परीक्षा दी, इसका पता बाद में चलेगा। अभी परीक्षा में भाग लेने वालों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!