टेक्नोमैक का रिकार्ड कब्जे में

धोखाधड़ी केस में सीआईडी खंगाल रही है कंपनी के बैंक खाते

शिमला— राज्य की सीआईडी टेक्नोमैक कंपनी के बैंक खातों को खंगाल रही है। सीआईडी ने कंपनी के बैंक खातों का रिकार्ड कब्जे में लिया है। इसकी जांच की जा रही है। इसके आधार यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर कंपनी के खातों से किस तरह का लेन-देन हुआ है। इसकी भी जांच की जा रही है कि कंपनी ने फर्जी तरीके से जुटाए फंड को कहां  खर्च किया। यह धन किसके पास गया है, इसकी भी तहकीकात हो रही है। टेक्नोमैक कंपनी के अधिकांश खाते दिल्ली हैं। इसके अलावा मुंबई में भी कंपनी के कुछ बैंक खाते बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सीआईडी ने कंपनी के दिल्ली में बैंक खातों का रिकार्ड लिया है। सीआईडी इन खातों से लेन-देन की जांच कर रही है। राज्य की जांच एजेंसी देख रही है कि कंपनी के खातों से किन-किन लोगों के साथ लेन-देन किया गया है। कंपनी के खातों से इसके अधिकारियों को कितना पैसा गया है, इसकी भी तफतीश हो रही है। वहीं,इसकी भी आशंका है कि कंपनी के मालिक ने अपना अधिकांश पैसा विदेश ट्रांसफर कर दिया है, ताकि यहां कोई रिकवरी न हो पाए। ऐसे में सीआईडी यह जांच कर रही है कि कंपनी का कितना पैसा विदेश भेजा गया है। सीआईडी जांच में सामने आ चुका है कि कंपनी ने करीब 16 बैंकों के साथ 2300 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर डाली। कंपनी ने फर्जी प्रोडक्शन दिखाकर बैंकों से करोड़ों का लोन बैंकों से लिया। कंपनी के प्लांट में प्रोडक्शन नाममात्र की नहीं, वहीं बैंकों से धड़ाधड़ लोन ले लिया। इस तरह करीब अधिकांश प्रोडक्शन कागजों पर ही दिखाया गया, जबकि बैंकों से लिए लोन का इस्तेमाल फैक्टरी  में प्रोडक्शन पर नहीं किया ही नहीं। ऐसे में इसकी पूरी आशंका है कि बैंकों से पैसा एंठने के लिए ही कंपनी ने पावंटा में फैक्टरी खड़ी की थी। जांच का विषय यह है कि कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने फर्जी तरीके से अर्जित धन को कहां ठिकाने लगाया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!