ड्यूटी के वक्त जवानों के मोबाइल रखने पर रोक

कश्मीर में रायफल छीने जाने की घटनाएं रोकने के लिए उठाया कदम

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ड्यूटी के वक्त अपने जवानों के स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पुलिसकर्मियों के लगातार अपने स्मार्टफोन में व्यस्त रहने से घाटी में हथियार छीनने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। पुलिस के आला अफसरों ने इसके लिए स्मार्टफोन को जिम्मेदार ठहराया है। आदेश में कहा है कि जवानों के फोन में व्यस्त रहने से आतंकी आसानी से उन्हें निशाना बना लेते हैं। ऐसे घटनाओं से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। स्मार्टफोन पर प्रतिबंध का आदेश एडीजीपी एके चौधरी की ओर से जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस और इंडियन रिजर्व बटालियंस के अधिकारियों को भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि हथियार छीनने की घटनाओं से न सिर्फ पुलिस की छवि खराब हो रही है, बल्कि जवानों की व्यक्ति सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। ज्यादातर घटनाओं में देखा गया है कि ड्यूटी के वक्त संतरी मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। इसी के चलते कोई भी आसानी से उन्हें निशाना बना लेता है और हथियार छीनकर भाग जाता है। घाटी में इसी ट्रेंड की वजह से कई पुलिसवाले मारे भी गए। इसीलिए ड्यूटी के वक्त संतरियों के कोई भी फोन पास नहीं रखने का फैसला लिया है। आदेश में यह भी शामिल है कि संतरी, खासतौर पर गार्ड ड्यूटी में लगे सिपाही सही तरीके से बुलेट प्रूफ जैकेट पहनें और अपने हथियार को चेन के जरिए बेल्ट से बांधकर रखें। साथ ही गार्ड्स अपने खतरे का चेतावनी देने का सिस्टम मजबूत करें। सभी गार्ड दिन में पूरी ड्रेस में ड्यूटी पर रहें।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!