दादी मां के नुस्खे

* दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए चुटकी भर नमक में 2-3 बूंदें सरसों के तेल की मिलाकर दांत साफ  करें। दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए इससे बेहतर घरेलू नुस्खा नहीं हो सकता।

* शरीर के किसी भी अंग को लू लगने पर कच्चे आलू का रस लगाएं जल्दी फायदा मिलेगा।

* होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए मक्खन में थोड़ा केसर मिलाकर रोजाना होठों पर लगाएं, होठ गुलाबी होने लगेंगे।

* त्वचा को मुलायम व चमकदार बनाने के लिए एक चम्मच शहद में तीन-चार बूंद नींबू का रस मिलाकर लगाएं, त्वचा में चमक आएगी।

* दिमाग तेज करने के लिए ब्राह्मी एक उत्तम आयुर्वेदिक औषधि है। इसके सेवन से याददाश्त तेज होती है। 1/2 चम्मच ब्राह्मी लें और एक चम्मच हल्के गर्म पानी में मिलाकर  पीने से दिमाग की क्षमता बढ़ती है।

* हल्दी में कुरकुमीन रसायन होता है, जो कैंसर जैसी बीमारी के उपचार में तो असरदार है ही साथ ही दिमाग की मरी हुई और इनएक्टिव कोशिकाओं को एक्टिव रखने में मदद करता है।

* दिमाग की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए जटामांसी का एक चम्मच गर्म दूध में मिलाकर पिएं।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!