दारू ने सस्पेंड करवाए अफसर

बैंक के तीन प्रबंधकों, एक कर्मी को आफिस में शराब पीना पड़ा महंगा

 सुंदरनगर — हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अधिकारियों को बैंक में मदिरापान का खामियाजा भुगतना पड़ गया है। बैंक प्रबंधन ने तीन प्रबंधकों सहित एक कर्मी को सस्पेंड कर दिया है। बैंक प्रबंधन व्हाट्सऐप पर वायरल हुई एक फोटो के आधार पर कड़ा संज्ञान देने हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। सुंदरनगर स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक आफिस में ही तीन प्रमुख बैंक प्रबंधक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी सरेआम मदिरा का सेवन कर रहे थे। किसी ने इनकी फोटो खींच कर वायरल कर दी और बैंक प्रबंधन द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई अमल में लाई गई। बैंक प्रबंधन ने इस फोटो के आधार पर राज्य सहकारी बैंक के टर्म ऑफ इंप्लायमेंट एंड वर्किंग कंडीशन के रूल्ज 59 (ए) के 1979 के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए ललितनगर स्थित डीएम आफिस के प्रबंधक, दो शाखा के प्रबंधकों सहित एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं एक डीएम आफिस के प्रबंधक को तुरंत प्रभाव से डीएम आफिस शिमला-टू में नारकंडा शाखा में ट्रांसफर भी करने के आदेश किए हैं। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के जीएम आरपी नांटा ने आदेश पत्र जारी कर दिए हैं।

बिलासपुर में शराबी शिक्षक निलंबित

शिमला — बिलासपुर जझुटा  ब्लॉक  के मुरारी स्कूल के शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। यह शिक्षक हररोज स्कूल में शराब पीकर आता था,  जिसके खिलाफ लोगों ने कई बार शिक्षा विभाग को शिकायत की थी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि उक्त शिक्षक के खिलाफ कई बार शराब पीकर स्कूल आने की शिकायतें मिली थीं, जिसको देखते हुए विभाग ने गुरुवार को बीएलओ को मौके पर स्कूल भेजा, लेकिन यह शिक्षक समय से पहले ही स्कूल बंद करके निकल गया। शिक्षा विभाग ने इस शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है और शिक्षक के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!