धुएं के आगोश में चाहला का जंगल

भनौता —पठानकोट एनएच से सटे चाहला जंगल में शरारती तत्त्वों के आग लगाने से दस हेक्टयेर में वनसंपदा को काफी नुकसान पहंुचा है। जंगल की आग से कांदू- द्रडडा तक पूरा वातावरण धुएं के आगोश में समा गया है। वन विभाग की टीम जंगल की बेकाबू आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। समाचार लिखे तक जंगल आग से दहक रहे थे। जिस कारण पठानकोट एनएच मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भी मुश्किलें उठानी पड रही हैं। जानकारी के अनुसार चाहला के चीड पेडों के जंगल में किसी शरारती तत्त्व ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर काफी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। जंगल में आग भड़कने की सूचना पाते ही वन विभाग के केहर सिंह की अगवाई में वनरक्षक प्रवीन कुमार, कूका राम, वनकर्मी रविंद्र कुमार व मनोहर लाल ने मौके पर पहंुचकर बेकाबू आग पर काबू पाने को लेकर युद्धस्तर पर अभियान छेड दिया। समाचार लिखे तक चाहला जंगल आग से दहक रहा था । बीओ केहर सिंह ने बताया कि इस ग्राउंड फायर से वन विभाग की दस हेक्टयेर भूमि से नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह के भीतर जंगल में आग लगाने की यह दूसरी घटना है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अज्ञात शरारती तत्त्वों के खिलाफ  पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई जा रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!