नवीकरण ऊर्जा विभाग नवाजेगा होनहार

पंचकूला— सरकार की ओर से नवी एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण अवार्ड के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि एक जून निर्धारित की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य प्रयोजना अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से अवार्ड के लिए पांच श्रेणीयां निर्धारित की गई हैं, जिनमें उद्यौग, व्यवसायिक भवन, सरकारी भवन, शिक्षण संस्थान एवं संगठन व नयाचार एवं नई तकनीक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी उद्यौग में जिनका सरंक्षण एक मेगावाट या इससे उपर के कुल भार की ऊर्जा का संरक्षण के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में तीन लाख रूपएए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर दो लाख रूपएए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। इसी श्रेणी में एक मेगावाट से कम के प्रथम पुरस्कार के रूप में दो लाखए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह तथा द्वितीय पुरस्कार में एक लाख रूपएए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। अवार्ड की दूसरी श्रेणी में व्यवसायिक भवनए जिसमें शॉपिंग मॉल, प्लाजा, होटल, अस्पताल, कार्पोरेट एवं रिजार्टस आदि में एक मेगावाट  या इससे उपर के कुल भार में प्रथम पुरस्कार के लिए दो लाख रुपए व दूसरे पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। एक किलो मेगावाट से नीचे कुल भार के  लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक लाख रुपए, प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह  तथा दूसरे पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी भवनों, कार्यालयों जिनका पांच हजार वर्ग फीट कवर्ड एरिया है और 500 किलोवॉट से उपर कुलभार है, को प्रथम स्थान के लिए दो लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर एक लाख रूपए के अलावा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इसी श्रेणी में जिन भवनों या कार्योलयों का कम से कम 5000 वर्गफीट कवर्ड एरिया है और उनका कुलभार 500 किलोवाट से कम हैए को प्रथम पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान के लिए 50 हजार रुपए के अलावा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा एवं संस्थाओं के लिए अवार्ड की चौथी श्रेणी में जिन भवनों या संस्थानों का 30 किलोवाट से अधिक कुल भार हैए को प्रथम पुरस्कार में दो लाख रुपए तथा दूसरे स्थान के लिए एक लाख रुपए के साथ प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!