न मिल रही सही पगार, न प्रोमोशन

शिमला – हिमाचल प्रदेश अस्पताल फार्मासिस्ट संघ ने कहना है कि सरकार ने अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की हैं। संघ की जिला कांगड़ा इकाई के प्रधान हेम सिंह के अनुसार एक वर्ष पूर्व रेगुलर हुए फार्मासिस्ट्स को उचित वेतनमान नहीं मिल रहा है। इस वर्ग को 1-1-1993 की नोटिफिकेशन के आधार पर सीनियर फार्मासिस्ट का पद सृजित हुआ था और उसकी पहली बार पदोन्नति 1-1-1996 को 50-50 आधार पर 101 फार्मासिस्ट को इस पद पर पदोन्नति मिली, लेकिन इसके बाद कोई भी नियुक्ति इस पद पर नहीं हुई। कई कर्मचारी तो बिना पदोन्नति के ही रिटायर हो गए हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इन दोनों मांगों को जल्द पूरा किया जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!