परिचालकों का अनशन जारी

शिमला – ठोस नीति की मांग को लेकर बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालकों का आमरण अनशन जारी है। सोमवार को प्रशिक्षित परिचालकों का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा, जबकि क्रमिक अनशन को 10 दिन पूरे हो चुके हैं, मगर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक आश्वासन न मिलने से बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालकों में रोष बढ़ता जा रहा है। प्रशिक्षित परिचालक संघ ने ऐलान किया है कि जब तक राज्य सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। प्रशिक्षित परिचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीत सिंह नैहरा ने नीति न बनने तक कोई भी प्रशिक्षित परिचालक एचआरटीसी बसों में सेवाएं नहीं देगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!