पुनर्मूल्यांकन को तिथि बढ़ी

धर्मशाला — जमा दो नियमित कंपार्टमेंट श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय मार्च, 2018 का परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किया गया था। उक्त परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण करवाने की अंतिम तिथि आठ मई थी, जो कि अब 18 मई तक बढ़ा दी है। उक्त परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण करवाने के लिए परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर पूनर्मूल्याकन के लिए 400 रुपए प्रति विषय तथा पुर्ननिरीक्षण के लिए 300 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 18 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 अंक होना अनिवार्य है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!