प्रदेश में आज से पोलिथीन हटाओ

दो जून तक चलेगी मुहिम, पीडब्ल्यूडी को दिया जाएगा कचरा

शिमला— प्रदेश में रविवार से पोलिथीन उन्मूलन साप्ताहिक कार्यक्रम चलाया जाएगा। पोलिथीन उन्मूलन की यह मुहिम दो जून तक चली। पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डीसी राणा ने बताया कि इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस में पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण विषय के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जनता के सहयोग से साप्ताहिक पोलिथीन उन्मूलन कार्यक्रम ‘पोलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान’ पूरे राज्य में चलाया जाएगा। अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिला में चलाया जाएगा, जिसका समन्वय एवं निगरानी संबंधित उपायुक्त स्वयं करेंगे। यह कार्यक्रम शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थानों द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे सफल बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों एवं गैरसरकारी संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय मंत्रियों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल कर उनके नेतृत्त्व में आम जनता को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश भर से प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जाएगा, जिसका उपयोग लोक निर्माण विभाग सड़क बनाने में करेगा तथा जिस कचरे का उपयोग सड़क निर्माण में न हो सके, उसे सीमेंट उद्योगों में ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इस दौरान नदी, नालों, पानी के स्रोतों के आसपास के क्षेत्र, पर्यटक स्थलों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संबंधित शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थानों, विभागों एवं संस्थाओं द्वारा प्रदेश को साफ-सुथरा रखने के लिए किए गए बेहतरीन कार्यों का मूल्यांकन कर प्रोत्साहित व सम्मानित भी करेगी। प्रदेश सरकार ने सभी प्रदेशवासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!