बद्दी में साले ने काट खाया कान

बद्दी — बद्दी में जीजा-साला ने पहले तो शराब पीकर हुड़दंग मचाया और बाद में आपसी लड़ाई के दौरान साले ने जीजा को कान काटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीजे का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार अशोक पुत्र महावीर प्रसाद व धर्मपाल दोनों निवासी बसोली जिला बदायूं यूपी ने चक्कां की झुग्गी-झोंपड़ी में पहले तो शराब पीकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान साले धर्मपाल ने जीजा अशोक का कान दांतों से काटकर अलग कर दिया और उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!