बिना लिफ्ट के ही शुरू कर दो मेडिकल कालेज की बिल्डिंग

चंबा —विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बुधवार शाम चंबा पहुंचने पर पंडित जवाहरलाल नेहरूराजकीय मेडिकल कालेज चंबा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह 100 बेड की क्षमता वाले नए ब्लाक में भी गए। उन्होंने मेडिकल कालेज प्रबंधन को हिदायत दी कि यदि इस भवन में अभी तक लिफ्ट नहीं लगाई है  तो फिर भी बिना लिफ्ट के ही इस नए ब्लाक को मरीजों की सुविधाओं के लिए शुरू किया जाए, ताकि दूर-दूर से आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि चंबा एक दूरदराज का जिला है और यहां आने वाले मरीज इसी अस्पताल पर निर्भर हैं । उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी सहूलियतें उपलब्ध होनी चाहिएं।  डा. राजीव बिंदल ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य को अहम प्राथमिकताओं में रखा है और सरकार डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ  की भर्ती भी कर रही है। इससे पूर्व स्थानीय परिधि गृह में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। और स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत भी किया गया। डा. राजीव बिंदल ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।  इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक पवन नैयर और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!