बिलिंग में 10 मानव परिंदों के पर ‘कतरे’

बैजनाथ- बिलिंग घाटी में खराब मौसम में मनमानी करते हुए पर्यटकों को टैंडम उड़ान करवाने वाले 10 पैराग्लाइडर्ज के लाइसेंस जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही उनकी उड़ान पर 15 दिन तक की रोक भी लगा दी गई है। पैराग्लाइडिंग के लिए विख्यात बिलिंग घाटी में यह कार्रवाई हाल ही में गठित की गई कोर कमेटी, जिसके चेयरमैन एसडीएम बैजनाथ हैं, ने की है। जानकारी के अनुसार बिलिंग में पैसा बटोरने की खातिर पायलटों द्वारा खतरे से अनजान पर्यटकों की जान जोखिम में डाल टैंडम उड़ाने करवाई जा रही हैं। हालांकि इसका खामियाजा उन्हें उस वक्त भुगतना पड़ा, जब कोर कमेटी ने उनका लाइसेंस जब्त कर उनकी उड़ानों पर 15 दिन का बैन लगा दिया। बता दें कि इन दिनों मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। इसी दौरान बाहरी राज्यों से कई पर्यटक बिलिंग घाटी भी पहुंच रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ पैराग्लाइडर्ज खराब मौसम में भी उन्हें टैंडम उड़ाने करवा रहे हैं।  इसी कड़ी में शनिवार को खराब मौसम के बीच करीब 10 पायलटों ने टैंडम उड़ानें करवाईं और ये पायलट खराब मौसम के हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। इस पर कार्रवाई करते हुए कोर कमेटी ने इन 10 पायलटों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। जिन पायलटों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, उनमें एक्सट्रीम क्लब से रशपाल, चतर सिंह, सन्नी, केतन ठाकुर, देश राज, धौलाधार स्काई स्पोर्ट्स से पिंकू, अजय कुमार, सुरजीत कुमार, प्रवीन कुमार व पैरा बिलिंग से शमशेर शामिल हैं। इसके अलावा इन पायलटों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। गौर हो कि इन दिनों बिलिंग घाटी में प्रतिदिन 250 से 300 सैलानी टैंडम उड़ानों का लुत्फ उठा रहे हैं, मगर कुछ पायलट चंद पैसों की खातिर उनकी जान से खिलवाड़ रहे हैं। इसी मनमानी पर अंकुश लगाने लिए गत दिनों एसडीएम बैजनाथ ने पैराग्लाइडिंग कोर कमेटी का गठन किया था। यह कमेटी बीड़ बिलिंग में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए अधिकृत की गई है।  एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला का कहना है कि किसी भी पायलट की मनमानी सहन नहीं होगी। इसी के चलते 10 पायलटों के लाइसेंस जब्त किए गए हैं। ये लोग अब 15 दिन तक उड़ान नहीं भर पाएंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!