बुजुर्गों-महिलाओं के लिए पंचकूला में निःशुल्क बस

पंचकूला — अमरनाथ अग्रवाल गु्रप की ओर से एक धार्मिक बस यात्रा का शुभारंभ 25-26 मई से पंचकूला गौधाम मनसा देवी मंदिर से किया जाएगा। पहले दिन यह धार्मिक बस मां ज्वाला और चिंतपूर्णी जाएगी। इस धार्मिक बस यात्रा में बुजुर्गों एवं महिलाओं सहित समाज के सभी लोगों को निःशुल्क यात्रा रहेगी। अमरनाथ अग्रवाल ट्रस्ट के चेयरमैन कुलभूषण गोयल, डायरेक्टर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, डा. नरेश मित्तल, कुसुम कुमार गुप्ता ने सेक्टर दो में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि यह यात्रा दो-तीन जून को हरिद्वार, नौ-10 जून को वृंदावन, 16-17 जून को सालासर बालाजी, 23-24 जून को अमृतसर स्वर्ण मंदिर, बाघा बार्डर, दुर्गायाना मंदिर और उसके बाद फिर से ज्वालाजी चिंतपूर्णी की धार्मिक यात्रा करवाई जाएगी। इसके अलावा बस अग्रोहा धाम, ऋषिकेश भी जाएगी। यह बस यात्रा हर शनिवार और रविवार को चलेगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुभाष निषाद, गोमती प्रसाद, सुनीता रानी, केहर सिंह, गोपाल सिंह भी उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!