बेटे अर्जुन की प्रतिभा परखने ऊना आएंगे क्रिकेट के भगवान!

23 मई से राष्ट्रीय प्रतियोगिता, छह टीमों के खिलाड़ी लेंगे भाग, इससे पहले धर्मशाला पहुंचे थे सचिन तेंदुलकर

ऊना— ‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से जाने वाले विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर बेटे अर्जुन तेंदुलकर की प्रतिभा परखने के लिए हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट स्टेडियम का रूख कर सकते हैं। सचिन तेंदुलकर ऊना में होने जा रही अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खेलते हुए देखेंगे। ऊना के इंदिरा क्रिकेट स्टेडियम, पेखूबेला क्रिकेट मैदान, संतोषगढ़ क्रिकेट मैदान में ईस्ट जोन की क्रिकेट प्रतियोगिता 23 मई से सात जून तक चलेगी। इसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर वैस्ट जोन की टीम के तहत खेंलगें। प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन, साऊथ जोन, वैस्ट जोन, सेंट्रल जोन के छह क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। एक ओर जहां जिला क्रिकेट संघ ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, दूसरी ओर यहां पर सचिन तेंदुलकर से आने की पूरी संभावना जताई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले माह ही सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किसी प्रतियोगिता के लिए आया हुआ था। जिसके चलते सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे की खेल की बारिकियों को परखा। वहीं, बेटे के साथ ही अन्य क्रिकेट खिलाडि़यों को क्रिकेट की बारिकियां भी सीखाईं थी। धर्मशाला में सचिन के पहुंचने से क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया था। वहीं, अब ऊना में भी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के आने के चलते इस तरह की उम्मीद जताई गई है कि सचिन तेंदुलकर भी ऊना में बेटे की प्रतिभा परखने आ सकते हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर टीम में बतौर आलरांऊडर खेलते है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अर्जुन वैस्ट जोन की टीम से खेलेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!