ममेल में शराब का ठेका बर्दाश्त नहीं

करसोग स्कूल के प्रधानाचार्य ने एसडीएम को भेजा प्रस्ताव

करसोग – शिव नगरी ममेल में खुलने जा रहा प्रस्तावित मयखाना कतई सहन नहीं किया जाएगा। ममेल में शराब का ठेका खोलने को लेकर महिला मंडल ममेल तथा विधानसभा की आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के प्रधानाचार्य ने स्थानीय उपमंडलाधिकारी नागरिक को प्रस्ताव भेजते हुए मांग रखी है कि धार्मिक नगरी की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए व महाविद्यालय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों की मनोवृत्ति पर गौर करते हुए ममेल में कतई शराब का ठेका न खोला जाए। धार्मिक नगरी ममेल में शराब का ठेका खोलने का विरोध सर्वप्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के प्रधानाचार्य द्वारा लिखित पत्र उपमंडलाधिकारी नागरिक को भेजते हुए आग्रह किया है कि विद्यालय के समीप जो शराब का ठेका खुलने जा रहा है। उसके खुलने के बाद विद्यार्थियों तथा शिक्षा पर बुरा असर पड़ेगा। पाठशाला प्रधानाचार्य द्वारा जो पत्र उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग को गुरुवार को भेजा गया है उसमें स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि ममेल में यदि शराब का ठेका खुलता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ  शिवा महिला मंडल द्वितीय ममेल की प्रधान सुनीता देवी तथा सचिव शीला देवी सहित महिला मंडल सदस्यों ने गुरुवार को उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन दिया। इसमें शिव नगरी ममेल में खुलने जा रहे शराब के ठेके का जोरदार शब्दों में विरोध जताया गया। इस बारे उपमंडलाधिकारी नागरिक अपूर्व देवगन ने कहा कि अभी तक विभाग की ओर से ममेल में शराब ठेका खोलने संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। यदि प्रस्ताव मिलेगा तो उसमें नियमानुसार ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!