महंगाई से बेहाल जनता

लता शर्मा, कांगड़ा

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम जनता की जेब पर गहरा असर डाला है। महंगाई का आम जनता पर ऐसा असर हो रहा है कि जेब में पैसों का बोझ बढ़ जाता है और थैले में समान कम होता जाता है। कभी खाने-पीने की वस्तुओं की बढ़ती कीमतें, तो कभी पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम। सरकार के पास कीमतें बढ़ाने के हर तर्क मौजूद हैं, पर उन्हें रोकने का एक भी उपाय नहीं है। लगातार बढ़ रही महंगाई ने मध्यम वर्ग का जीना मुहाल कर दिया है, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं होता है। कभी जीएसटी के नाम पर, कभी किसी कटौती के नाम पर, तो कभी कोई और मुद्दा बताकर लोगों को गुमराह किया जाता है। मोदी सरकार का यह नारा अब तो झूठा ही लगता है कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन बढ़ रही महंगाई को देखकर तो लगता है कि अच्छे दिनों के केवल सपने ही रह जाएंगे। गौरतलब है कि इस बढ़ती महंगाई का असली जिम्मेदार कौन है। सरकार को महंगाई को कम करने की तरफ  ध्यान देना चाहिए। जहां प्रधानमंत्री द्वारा फालतू के फिटनेस चैलेंज स्वीकार किए जा रहे हैं, इसकी जगह उन्हें महंगाई को कम करने के लिए भी विचार करना चाहिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!