मिस्र की उम्मीद सलाह चोटिल

काहिरा — मिस्र के स्टार फुटबालर मोहम्मद सलाह को कंधे में चोट लग गई है, जिसके कारण उन्हें करीब तीन से चार सप्ताह तक खेल से दूर रहना होगा और इससे उनका विश्वकप में खेलना संदिग्ध हो गया है, हालांकि सलाह ने 14 जून से शुरू हो रहे विश्वकप से पहले तक ठीक होने की उम्मीद जताई है। लीवरपूल क्लब के फिजियो ने बताया कि मिस्र के खिलाड़ी सलाह को कंधे में चोट है और उन्हें ठीक होने के लिए कम से कम तीन से चार सप्ताह आराम करना होगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!