मृतक शिक्षक के परिजनों को सौंपी 24००0 की सहायता राशी

भरमौर – अकस्मात मौत का शिकार हुए प्रारंभिक शिक्षा खंड भरमौर के एक शिक्षक के परिजनों की सहायता के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ आगे आया है। संघ ने परिवार की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई और इस दौरान 24 हजार की सहायता राशि भी मृतक के परिजनों को उनके घर पर पहुंच कर की। प्राथमिक शिक्षक संघ के इस कदम की क्षेत्र में हर कोई प्रशंसा कर रहा है। जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिलपडी में तैनात जेबीटी शिक्षक सुरेश कुमार की मई माह में मौत हो गई थी। ड्यूटी से घर लौटते वक्त पत्थर लगने के कारण वह हादसे का शिकार हो गए थे और इस दौरान टांडा मेडिकल कालेज में तीन दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच चली जंग के बाद उनकी मौत हो गई थी। लिहाजा प्राथमिक शिक्षक संघ भरमौर ने मृतक शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया।  पीटीएफ ब्लॉक भरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पटियाल का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा खंड भरमौर की ओर से स्वर्गीय सुरेश कुमार के परिजनों को 24 हजार की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है। इस दौरान पीटीएफ  के पदाधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मृतक शिक्षक के घर पहुंच कर परिजनों को यह सहायता प्रदान की।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!