मेजर गोगोई से हाथापाई पर जांच के आदेश

श्रीनगर— कश्मीर में पथराव कर रही भीड़ के हमले से बचने के लिए ‘ह्यूमन शील्ड’ का इस्तेमाल कर सुर्खियों में आने वाले मेजर नितिन लितुल गोगोई नए विवाद में घिर गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के एक होटल में एक महिला और एक अन्य व्यक्ति को सेना के मेजर से मिलने की अनुमति नहीं देने के बाद हुई कथित हाथापाई के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच आदेश दे दिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि शहर के खान्यार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को बुधवार सुबह यहां के होटल ममता से किसी हाथापाई की घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हाथापाई की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद सेना के मेजर सहित सभी लोगों को पुलिस थाने ले आई। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि महिला सेना के एक अधिकारी से मिलने आई थी। इसके बाद पुलिस ने मेजर की पहचान करने के बाद उसे आर्मी यूनिट को सौंप दिया, इसके साथ ही महिला का भी बयान दर्ज करने के आदेश दिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मेजर को आर्मी यूनिट को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एसपी पाणी ने भी इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है, जिसमें उत्तरी जोन के एसपी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि अब तक पुलिस की जांच के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। साथ ही अब तक सेना की ओर से भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!