मैट्रिक में प्रदेश के 39 स्कूलों का रिजल्ट जीरो

हिमाचल बोर्ड की परीक्षा में 20 सरकारी, 19 निजी विद्यालयों का एक भी छात्र उत्तीर्ण नहीं, सरकार ने मांगा जवाब

शिमला  – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में जीरो रिजल्ट देने वाले 39 में से 19 स्कूल प्राइवेट हैं। यह पहला मौका है कि इतनी ज्यादा संख्या में निजी स्कूलों का एक भी छात्र उत्तीर्ण नहीं हुआ है। इन स्कूलों के खिलाफ संबद्धता का शिकंजा कसने के लिए सरकार ने नियमों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा स्कूल शिक्षा बोर्ड से इन स्कूलों की अलग से रिपोर्ट मांगी है। इसमें कहा गया है कि संबद्धता नियमों के तहत इन स्कूलों में स्टाफ से लेकर आधारभूत ढांचे तक की विस्तार से रिपोर्ट भेजी जाए। इसके अलावा संबद्धता नियमों में जीरो रिजल्ट देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान करने को कहा है। शिक्षा विभाग को भी ये निर्देश जारी किए गए हैं कि प्राइवेट स्कूलों की स्थापना के लिए एनओसी जारी करने के लिए इस तरह की कड़ी शर्तें निर्धारित करने के लिए नियमों में संशोधन किया जाए। शिक्षा विभाग के सचिव अरुण शर्मा का कहना है कि मार्च, 2018 में आयोजित मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा की रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हो गई है। इस आधार पर प्रदेश भर के 39 स्कूलों का जीरो रिजल्ट है। इनमें 20 सरकारी स्कूलों के मुकाबले 19 प्राइवेट स्कूल हैं। अरुण शर्मा का कहना है कि सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के विरुद्ध नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्राइवेट स्कूलों को भी जवाबदेह बनाने के लिए इनके संबद्धता और एनओसी के नियमों में कड़े प्रावधान किए जा रहे हैं। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में मैट्रिक के प्राइवेट स्कूलों की संख्या 300 है। इसके मुकाबले मैट्रिक के सरकारी स्कूल 2478 हैं। लिहाजा 300 निजी स्कूलों में 19 स्कूलों का जीरो रिजल्ट चिंताजनक है। इस बार नतीजे विपरीत आने से राज्य सरकार भी सकते में हैं।

जीरो रिजल्ट वाले प्राइवेट स्कूल

 तलाई विश्व भारती पब्लिक स्कूल बिलासपुर  हिल मॉडर्न पब्लिक स्कूल भरमौर (चंबा),  गुरुराम शरण पब्लिक स्कूल चंबा,  शिवालिक पब्लिक स्कूल भरमौर (चंबा)  टिनी टॉट्स प्ले वे स्कूल सुराड़ा मोहल्ला चंबा  आदर्श बाल निकेतन स्कूल देहरा (कांगड़ा)  आजाद पब्लिक स्कूल धीरा (कांगड़ा)  स्वर्ण पब्लिक स्कूल नगरोटा बगवां (कांगड़ा)  एमएटी पब्लिक स्कूल नगरोटा बगवां (कांगड़ा)  हिम गुरुकुल स्कूल सांगला (किन्नौर),  विजय मैमोरियल स्कूल भियोरा (मंडी)  एसएमडी पब्लिक स्कूल चंदयाल (मंडी)  बजीर उत्तम राठौर एसबीएम सुखबाग (मंडी)  विजन इंटरनेशनल स्कूल सुंदरनगर (मंडी)  दयानंद आदर्श विद्यालय संधोल (मंडी)  कमला मैमोरियल स्कूल झाकड़ी (शिमला)  ग्रीनवुड हाउस स्कूल रतनाड़ी (शिमला)  सेंट जेसेफ स्कूल रोहड़ (शिमला)  जेसमिन पब्लिक स्कूल कुठार (सोलन)

शून्य परिणाम वाले सरकारी स्कूल

गवर्नमेंट हाई स्कूल बहोट कसोल (बिलासपुर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल तुंदड़ू (चंबा)  गवर्नमेंट हाई स्कूल बफड़ी (हमीरपुर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल रजेहड़ (कांगड़ा),  गवर्नमेंट हाई स्कूल हांगो (किन्नौर)  गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लियो (किन्नौर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल थांगी (किन्नौर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल सरवरी (कुल्लू)  गवर्नमेंट हाई स्कूल मझान (कुल्लू)  गवर्नमेंट हाई स्कूल जेष्ठा (कुल्लू)  गवर्नमेंट हाई स्कूल अली पावो (मंडी)  गवर्नमेंट हाई स्कूल नंदी (मंडी)  गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसलोह (मंडी)  गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतनाड़ी (शिमला)  गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवास (सिरमौर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल पामटा (सिरमौर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल पोका (सिरमौर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल सखोली (सिरमौर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल कुरला खारक (सिरमौर)  गवर्नमेंट हाई स्कूल बदोखड़ी (सोलन)

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!