राष्ट्रपति ने चाय पर की जयराम मंत्रिमंडल से चर्चा

महामहिम का नागरिक अभिनंदन आज, 23 को रिट्रीट में आयोजित होगी एट होम

शिमला— ग्रीष्मकालीन प्रवास पर शिमला आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नौणी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लौटकर रिट्रीट में प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल को चाय पर बुलाया। शाम चार बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सरकारी टैम्पो ट्रैवलर्स में बैठकर रिट्रीट पहुंचे। प्रदेश सरकार की इस टीम में दो मंत्री राम लाल मार्कंडेय व गोविंद सिंह ठाकुर तथा विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो पाए। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल भी यहां पहुंचे थे। राष्ट्रपति के साथ मशोबरा के समीप ‘दि रिट्रीट’ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने जलपान के दौरान करीब एक घंटा बातचीत की। प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम  मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में रखा गया है। यहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ पूरी सरकार मौजूद रहेगी। वहीं, प्रदेश सरकार के आला अधिकारी, नगर निगम के पार्षदों समेत मीडिया भी उपस्थित होगा। राष्ट्रपति के लिए यहां चाय का आयोजन किया जाएगा, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित करने की प्रथा है। पहले इस कार्यक्रम को रिज पर करने की सोची जा रही थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं किया गया। नागरिक अभिनंदन के लिए मंगलवार शाम चार बजे राष्ट्रपति का काफिला पीटरहॉफ पहुंचेगा। शाम को इस कार्यक्रम के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक भी रखी गई है। अपने दौरे के दौरान नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति शिमला के लोगों का आभार जताने के लिए एट होम कार्यक्रम रखते हैं। मंगलवार 23 मई को यह कार्यक्रम राष्ट्रपति आवास रिट्रीट में आयोजित होगा। इसे शाम को 4.30 बजे रखा गया है, जिसके लिए राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। एट होम में आमंत्रित लोगों के लिए राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा आमंत्रण पत्र के साथ विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार शाम 3ः45 बजे तक आमंत्रित लोगों को सभा स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। कोई भी व्यक्ति अपने साथ बच्चों को  नहीं ला सकता। उन्हें अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा, वहीं उनके साथ कोई बैग, कैमरा, छाता व मोबाइल फोन नहीं होगा। उन्हें औपचारिक पोशाक में यहां आने को कहा गया है।

टैम्पो ट्रैवलर्स में नजर आए मुख्यमंत्री-मंत्री

राष्ट्रपति के प्रदेश की राजधानी के वर्तमान दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न भागों में राष्ट्रपति के समारोहों में शामिल होने के लिए यात्रा के लिए टैम्पो ट्र्रैवलर्स का उपयोग करने की एक नई पहल की है। एचआरटीसी के कुल आठ ऐसे वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिन्हें राष्ट्रपति के शिमला में प्रवास के दौरान उपयोग में लाया जा जा रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, मंत्रिमंडल के सदस्यों, मुख्य सचिव और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सचिवालय से रिट्रीट तथा वापस सचिवालय टैम्पो ट्रैवलर्स से यात्रा की। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की यह पहल आम जनमानस को असुविधा से बचाने में मदद करेगी, क्योंकि कम वाहनों का उपयोग शहर में सुचारू आवाजाही को बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!