रिचैकिंग का मौका अब 26 मई तक

धर्मशाला – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की मार्च परीक्षाओं का परिणाम तीन मई को घोषित किया गया था। इसके लिए छात्रों को पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण प्रपत्र जमा करवाने की तिथि 18 मई तक रखी गई थी, लेकिन शिक्षा बोर्ड ने तिथि को आगे बढ़ाते हुए 26 मई तक कर दिया है। अब  दसवीं के नियमित, कंपार्टमेंट और श्रेणी सुधार छात्र संबंधित स्कूलों के माध्यम से  ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकेंगे। पुनर्मूल्यांकन के लिए 400 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 300 रुपए प्रति विषय के हिसाब से शुल्क जमा करवाना होगा। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि ऑफलाइन और बिना शुल्क के आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!