लॉर्ड कृष्णा हाई स्कूल वसंतपुर, जवाली

हिमाचल के श्रेष्ठ स्कूल30

उपमंडल जवाली के अंतर्गत लार्ड कृष्णा हाई स्कूल वसंतपुर जवाली की रिया ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा वोर्ड में 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया और अपने माता पिता व अपने  स्कूल का नाम रोशन किया । रिया के पिता एक प्राइमरी स्कूल में हैडमासटर की पोस्ट पर हैं और माता हाई स्कूल में टीजीटी अध्यापक की पोस्ट में कार्यरत है। उनके परिवार में उनकी एक छोटी वहन नेहा है, जो की 7वीं कक्षा में और एक छोटा भाई रजत है जो की 6वीं कक्षा का इसी स्कूल के छात्र है। तीनों भाई बहन पढ़ाई में बहुत ही मेहनती हंै।  रिया का कहना है कि लार्ड कृष्णा हाई स्कूल वसंतपुर जवाली में 10वीं कक्षा परीक्षा परिणाम में पांचवें स्थान पर आने का सारा श्रेय मेरे अध्यापकों और माता पिता की कड़ी मेहनत है, जिनकी वदौलत आज मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं और उनके दिशा निर्देशों के बिना इस मुकाम तक पहुँचना शायद मुश्किल था। रिया का सपना है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद डाक्टर बने और प्रदेश में अपनी सेवाएं दे।  रिया ने 700 अंकों में से 686 अंक लेकर 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश के टाप फाइव में 5वां स्थान प्राप्त किया। रिया का कहना है कि लार्ड कृष्णा हाई स्कूल वसंतपुर जवाली के अध्यापकगण इतने मेहनती हैं कि आज तक मैंने कोई ट्यूशन नहीं ली।   लार्ड कृष्णा हाई स्कूल वसंतपुर जवाली तहसील जवाली जिला कागडा़ में पड़ता है, जिसकी स्थापना अप्रैल 1990 में हुई थी। इस स्कूल का संचालन चमन सिंह जी कैहरियां निवासी ने किया है। यह स्कूल उस समय मात्र पांचवीं कक्षा तक था। इस के उपरांत संचालक चमन सिंह जी की कड़ी मेहनत की वदौलत मिडल स्कूल तक कक्षाएं बैठाई और सफलता प्राप्त की और देखते ही देखते हाई स्कूल बनाने के उपरांत दसवीं कक्षा तक के बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान की  । इस स्कूल को मार्च 2014 में  18 बच्चों को अच्छे अकं हासिल करने पर लैपटॉप सरकार द्वारा प्राप्त हुए उसके बाद मार्च 2015 में 9 बच्चो को लैपटॉप मिले और मार्च 2016 में 10 वच्चों को मिले।  लार्ड कृष्णा हाई स्कूल वसंतपुर जवाली में इस बार सभी कक्षाओं की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई और इस के परिणाम सभीअध्यापकगणों की कड़ी मेहनत एवं प्रधानाचार्य अजय सिंह के दिशा निर्देशों और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए सराहनीय रहे। स्कूल में जीके प्रतियोगिता स्मार्ट क्लासिज से वच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है। पढ़ाई के साथ- साथ इनको खेलों में भी प्रोत्साहित किया जाता है। यह बहुत ही अच्छे वातावरण में स्थित है, जिसके चारों ओर पेड़ों की हरियाली है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!