विधायक जी…बस स्टैंड पर बनाओ बिल्डिंग

चुवाड़ी —भटियात वेलफेयर कमेटी चुवाड़ी ने कस्बे की जनहित से जुड़ी मांगों व समस्याओं का विधायक विक्रम जरयाल को ज्ञापन सौंपा। कमेटी सदस्यों ने विधायक से जल्द मांगों व समस्याओं का हल करके राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। कमेटी के प्रधान अभिनय सौंधी व राकेश वर्मा ने बताया कि विधायक ने सदस्यों को मांगों व समस्याओं पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है। भटियात वेलफेयर कमेटी ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में कस्बे में लड़खड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था के हल के लिए पार्किंग स्थल के निर्माण की मांग प्रमुखता से की है। उन्होंने विधायक के समक्ष सुझाव रखा है कि परिवहन निगम बस अड्डे में तिमंजिला भवन का निर्माण करवाया जाए। इस भवन के धरातल में बस अड्डे होगा, जबकि ऊपरी दो मंजिलों में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इससे जहां बस अड्डे की सुदंरता बढे़गी, वहीं परिवहन निगम की आय में भी इजाफा होगी। ज्ञापन में कमेटी सदस्यों ने कस्बे की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर कदम उठाने के अलावा विभिन्न हिस्सों पर डस्टबिन स्थापित करने को कहा है। उन्होंने कस्बे में खाघ वस्तुओं व तहसील मंे डाक्यूमेंट राइटर की सरकार द्वारा निर्धारित लेखन फीस को नोटिस बोर्ड पर चस्पां करने की मांग भी रखी। कमेटी सदस्यों ने कालीधार की समस्या का स्थायी हल भी मांगा है। कमेटी सदस्यों ने मुख्यालय से सवेरे साढ़े सात बजे चलने वाली बस के समय में बदलाव के साथ शाम चार बजे की जोत रूट की बस का ठहराव सिहंुता में किए जाने का मुद्दा भी उठाया। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी व आईपीएच के मंडल कार्यालयों को चुवाड़ी स्थानांतरित करने की मांग की।

उत्सव पर भी चर्चा

इसके साथ ही कमेटी सदस्यों ने विधायक के साथ भटियात उत्सव के आयोजन को लेकर भी चर्चा की। इस मौके पर कमेटी सदस्य रमेश शर्मा, सुरेश शर्मा, बलविंद्र मैहरा, तरवीज, चंद्रमोहन, विकास चंद्रा, शिव कुमार, राकेश चोपड़ा, गर्व सिंह, कर्ण सिंह, दिव्यचक्षु व नगर पंचायत चुवाड़ी के प्रधान विकास वर्मा भी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!