विभागों में पूरा होगा स्टाफ

शिमला— कमला नेहरू मातृ एवं शिशु राज्य अस्पताल शिमला में स्टाफ नर्सों के 15 रिक्त पद भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने कृषि विभाग में दैनिकभोगी आधार चालकों के दस पद भरने को स्वीकृति प्रदान की है। सैनिक कल्याण विभाग में अनुबंध आधार पर कल्याण संयोजकों के सात पद भरने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मापतोल संगठन में अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती से मैनुअल असिस्टेंट के छह पद भरने का निर्णय लिया गया।  मंत्रिमंडल ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के सात पद भरने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा विभाग के इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टोरेट में सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के चार पद भरने की मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री के गृह निर्वाचन सभा क्षेत्र थुनाग में पंचायती राज विभाग के कैंप कार्यालय में विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन तथा इन्हें भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने वर्तमान में कुल्लू जिले की पुलिस पोस्ट न्यूली (सैंज) के अधीन गड़ापारली, शंघाड़, देहुड़ीधार, शेशर को पुलिस स्टेशन भुंतर के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया। कांगड़ा जिले के पुलिस स्टेशन नूरपुर की ग्राम पंचायत हरनोटा, दसोली, भोल तथा वनोली को पुलिस स्टेशन जवाली में स्थानांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की गई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!