विवि ईसी-कोर्ट सदस्य चुनावों को शुरू हुआ प्रचार-प्रसार

शिमला-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विवि ईसी और विवि कोर्ट चुनावी के लिए सियासी जंग एचपीयू में शुरू हो गई है। इन चुनावों के लिए चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय के हर एक कर्मचारी के पास जाकर उम्मीदवार वोट की अपील कर रहे हैं। इस वर्ष ईसी और विवि कोर्ट के चुनावों में दो ही गुटों के बीच मुकाबला है। ऐसे में जो चार प्रत्याशी इस चुनावी मैदान में उतरे हैं उनके समर्थित गुट के सभी सदस्य जीत के लिए अपनी पूरी ताकत प्रचार-प्रसार में झोंक रहे हैं। ईसी और विवि कोर्ट के चुनाव विश्वविद्यालय में अहम हैं। ऐसे में कांग्रेस, माकपा एक साथ इन चुनावों में उतरे हैं। वहीं, इन दो गुटों के उम्मीदवारों के विपक्ष में भाजपा के दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। मंगलवार को ही दोनों गुटों के प्रत्याशियों ने एचपीयू की शाखाओं में अपना प्रचार शुरू किया। दोनों ही गुटों के उम्मीदवारों ने प्रशासनिक शाखाओं में हर एक कर्मचारी के समक्ष जाकर अपने गुट को जीत दिलवान के लिए वोट और स्पोर्ट की अपील की। प्रचार-प्रसार का दौर पूरा दिन शाखाओं में चलता रहा। विवि ईसी और विवि कोर्ट चुनावों के लिए 780 से अधिक कर्मचारियों द्वारा मतदान किया जाना है। इसके लिए जो भी सदस्य ईसी और विवि कोर्ट के लिए कर्मचारियों द्वारा चुना जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर–  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!