शिमला में देश भक्ति पर चर्चा

शिमला –  प्रदेश विश्वविद्यालय में बुधवार को त्रैमासिक शोध पत्र वाचन शृंखला का आयोजन ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी द्वारा आयोजित कियि गया। इस अवसर पर देश भक्ति और निष्ठता विषय पर व्याख्यान एचपीयू इक्डोल के सह आचार्य डा. जोंगेंद्र सकलानी ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। अपने शोध पत्र में डा. सकलानी ने वर्तमान समय में राष्ट्रवाद और देश भक्ति को लेकर चल रही बहस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रवाद वसुदेव कटुबंक की अवधारणा पर आधारित है।  इस अवसर पर शोधार्थियों सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मृदुला शारदा, डा. बीआर ठाकुर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!