शीला देवी ने फ्लैग-डे फंड में दिए 30 हजार

हमीरपुर— आर्म्ड फोर्सिज फ्लैग-डे फंड में सबसे अधिक सहयोग का रिकार्ड शीला देवी के नाम हो गया है। यही नहीं, शीला देवी हर साल अपनी एक माह की पेंशन फ्लैग-डे फंड में दान करेंगी। शीला देवी ने सैनिक निदेशालय में पहुंचकर 30 हजार रुपए की नकद राशि सैनिक विभाग के निदेशक को सौंपी। व्यक्तिगत तौर पर सबसे अधिक दानराशि देने वाली इस महिला की दान करने वाली फोटो निदेशालय की दीवार पर प्रोत्साहन के रूप में लगाई जाएगी, ताकि अन्य पेंशनर्ज भी इससे प्रोत्साहित हों। शीला देवी (85) पत्नी स्व. कैप्टन जगदीश चंद शर्मा निवासी पिपलू जिला ऊना की निवासी हैं। कैप्टन जगदीश चंद शर्मा ईएमई में सेवाएं देने के उपरांत 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ समय बाद उनका निधन हो गया। अपने पति की याद में शीला देवी ने कई सामाजिक कार्य करना शुरू कर दिए। अब नॉन पेंशनर्ज का सबसे बड़ा सहारा फ्लैग-डे फंड में दान करने का निर्णय लिया है। सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर एसके वर्मा ने बताया कि शीला देवी ने हर साल एक माह की पेंशन फंड में देने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग उनका शुक्रगुजार है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!