सचिन जो नहीं कर पाए, कोहली ने कर दिखाया

रनचेज के मामले में शेन वार्न भारतीय कप्तान के मुरीद, एबी डीविलियर्स भी बताए बेस्ट क्रिकेटर

नई दिल्ली— आस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने वह सब अचीव कर लिया है, जो दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए। इसके साथ ही शेन वार्न ने कहा कि मौजूदा दौर में विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स क्रिकेट के हर फार्मेट में उम्दा क्रिकेटर हैं। शेन वार्न यहां पर सचिन तेंदुलकर से विराट की तुलना तब कर रहे थे, जब वनडे मैच में सक्सेसफुल रन चेज के संदर्भ में बात हो रही थी। वनडे मैच में रन चेज करते हुए विराट कोहली ने नाम 19 शतक हैं, जिनमें दो तेंदुलकर से भी बेहतर हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भी कोहली 35 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि इस लिस्ट में मास्टर-ब्लास्टर 51 शतक के साथ शीर्ष पर हैं। शेन वार्न ने कहा कि मैं मानता हूं कि जिस ढंग से विराट खेलते हैं और वनडे क्रिकेट में वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। ऐसे में रन चेज करते हुए आप उनके शतकों की संख्या देखें। मुझे नहीं लगता कि विराट के अलावा किसी ने भी ऐसा किया है। यहां तक सचिन तेंदुलकर भी वह नहीं कर पाए, जो विराट ने कर दिखाया है।

इस बार इंग्लैंड में रनों की बारिश तय

वर्तमान में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के टीम के मेंटर शेन वार्न ने यह भविष्यवाणी की कि जुलाई में शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे में भी विराट ढेर सारे रन बनाएंगे। इससे पहले पिछली बार जब विराट कोहली इंग्लैंड में जाकर टेस्ट खेले थे, तब उनके लिए यह दौरा बेहद निराशाजनक रहा था। विराट ने यहां चार टेस्ट मैच खेलकर 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए थे। भारत इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-3 हार गया था। कोहली की तारीफ करते हुए इस महान लेग स्पिनर ने कहा कि इस बार 29 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिए इंग्लैंड दौरा यादगार रहेगा। संभवतः यही (इंग्लैंड) एक जगह है, जहां विराट का बल्ला खामोश रहा है और मुझे लगता है कि इस साल वह यहां अपने रनों का सूखा खत्म कर देंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!