सचिवालय का घेराव करेंगी आंगनबाड़ी वर्कर्ज

शिमला— सरकार को सौंपे गए मांग पत्र पर कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने से आंगनबाड़ी वर्कर्ज व हेल्पर्ज यूनियन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्ज यूनियन ने सात व आठ जून को सचिवालय का घेराव करने का फैसला लिया है। यूनियन का दावा है कि इस धरने में करीब दस हजार आंगनबाड़ी वर्कर्ज भाग लेंगे। यूनियन की प्रधान खीमी भंडारी ने कहा कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री व सरकार को दिए गए मांग पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया था तथा मांग पत्र पर सरकार व मुख्यमंत्री के उदासीन रवैये के चलते आंगनवाड़ी वर्कर्ज में काफी आक्रोश है। आंगनबाड़ी वर्कर्ज की मांगों में हरियाणा की तर्ज पर आंगनबाड़ी वर्कर्ज को 11500 व हेल्पर्ज को 6000 मानदेय दिया जाए, वेतनमान उनके सेवाकाल के हिसाब से तय किया जाए, सेवानिवृत्त होने वाली सभी आंगनवाड़ी वर्कर्ज व हेल्पर्ज को कम से कम 2000 रुपए पेंशन व दो लाख रुपए ग्रेच्युटी दी जाए, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष की जाए आदि मुद्दे शामिल हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!