समर सीजन में भी खाली रह रहे होटल

शिमला – प्रदेश के होटल व्यवसायी समर सीजन में भी मंदी की मार झेल रहे है। आलम यह हो गया है कि वीकेंड पर भी प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर नाममात्र सैलानी ही पहुंच पा रहे हैं। बिना सैलानियों के होटल सूने पड़े हुए हैं और होटल व्यवसायियों को समर सीजन के दौरान भी मजबूरन होटल के कमरे डिस्काउंट पर देने तक की नौबत आ गई है।  वीकेंड पर प्रदेश के होटलों में ऑक्यूपेंसी 50-60 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि वीकेंड पर बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पहुंचते थे। बीते दो-तीन सप्ताह के मुकाबले वीकेंड पर होटलों की ऑक्यूपेंसी में 30-35 फीसदी तक की गिरावट आई है। समर सीजन के दौरान सैलानियों की आमद में गिरावट के पीछे चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बंद होना और ऑनलाइन कंपनियों की ठगी को होटल व्यवसायी मुख्य कारण बता रहे हैं। समर सीजन के दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट के रिपेयर कार्य के चलते काफी संख्या में सैलानी हिमाचल नहीं पहुंच रहे हैं। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने बताया कि समर सीजन के पीक में चंडीगढ़ एयरपोर्ट 12 से 31 मई तक रिपेयर कार्य के चलते बंद है, जिसकी मार से प्रदेश के अधिकतर होटलों की ऑक्यूपेंसी पर पड़ रहा है।  समर सीजन के दौरान भी होटल व्यावसायियों को कमरे डिस्काउंट पर देने की नौबत आ गई है। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने कहा कि चंबाघाट से वाकनाघाट तक फोरलेन का कार्य भी शुरू हो गया है,जिससे शिमला-मनाली में वीकेंड पर पहुंचने वाला पर्यटक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि वह हाई-वे अथारिटी से इस मामले को उठाए और मार्ग  के निर्माण कार्य के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों की आवाजाही किसी तरह से प्रभावित न हो।

कंपनियों ने चौपट किया कारोबार

टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने  कहा कि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा की जा रही ठगी भी होटल व्यवसायियों पर भारी पड़ रही है। उनका कहना है कि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा शिमला सहित साथ लगते पर्यटक स्थलों पर फ्लैट मासिक किराए पर लिए गए हैं। ऑनलाइन बुकिंग कर यह कंपनी वाले इन फ्लैटों में गैरकानूनी तरीके से सैलानियों को ठहरा रहे हैं। इस गोरखधंधे से होटल व्यवसायियों व सरकार दोनों को चपत लग रही है। इस गोरखधंधे से सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि प्रदेश में चल रहे इस तरह के गोरखधंधों पर नकेल कसी जाए

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!